यूपी: कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित इन तीन जिलों के लिये सरकार ने दिये खास निर्देश

कोरोना: यूपी में रिकवरी दर 76 फीसदी

लखनऊ , उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 6711 नये मामले सामने आये है जिन्हे मिलाकर राज्य में अब तक दो लाख 85 हजार 41 कोरोना संक्रमितों की पहचान की जा चुकी है।

सरकार ने कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित लखनऊ, कानपुर और प्रयागराज में कांटेक्ट ट्रेसिंग को बढाने के निर्देश दिये है वहीं कोविड अस्पतालों में चिकित्सा व्यवस्था को लगातार सदृढ़ किया जा रहा है।

पिछले 24 घंटे में लखनऊ में कोरोना के 869 नये मामले मिले है वहीं 835 पुराने मरीज स्वस्थ भी हुये है। इस अवधि में आठ मरीजों की मौत हो गयी। जिले में अब तक 469 मरीजाें की कोरोना के कारण जान गयी है वहीं 8606 मरीजों का उपचार किया जा रहा है। कानपुर में 473 नये मरीज मिलने से यहां एक्टिव मामलों की संख्या बढकर 4248 हो गयी है। इस दौरान सात मरीजों की मृत्यु हो गयी। जिले में सर्वाधिक 496 मरीजों की जान कोरोना की वजह से गयी है।

प्रयागराज में 459 नये मरीज मिले जबकि पहले से भर्ती 379 मरीजों की छुट्टी हुयी। यहां फिलहाल 3535 कोरोना संक्रमित स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। पिछले 24 घंटे में गोरखपुर में 221,वाराणसी में 179,गाजियाबाद में 183,नोएडा में 238, बरेली मेंं 208,मुरादाबाद में 129,अलीगढ़ में 177,मेरठ में 232,सहारनपुर में 118,झांसी में 102,आगरा में 100, मुजफ्फरनगर में 96,बाराबंकी में 88,अयोध्या में 87,शाहजहांपुर में 98 और महाराजगंज में 83 नये मामले मिले हैं।

राज्य में अब तक दो लाख 16 हजार 901 मरीज कोरोना से उबर चुके हैं वहीं 4112 की मौत हुयी है। राज्य के विभिन्न जिलों में फिलहाल 64 हजार 28 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। पिछले 24 घंटे में एक लाख 44 हजार 360 सैंपल्स टेस्ट किये गये है जिन्हे मिलाकर अब तक 69 लाख 17 हजार 773 नमूने चेक किये जा चुके हैं।

राज्य में नये मामलों की दर में तेजी बनी रहने के बावजूद स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी होने से रिकवरी रेट 76 फीसदी के आसपास बना हुआ है वहीं कोरोना से होने वाली मौतों की दर डेढ़ फीसदी से भी कम है। राज्य में आर्थिक गतिविधियों को पटरी पर लाने के लिये कंटेटमेंट जोन को छोड़कर सभी प्रकार छूट प्रदान कर दी गयी है।

Related Articles

Back to top button