लखनऊ, उत्तर प्रदेश सरकार ने कोविड-19 से बचाव के लिये लागू लॉकडाउन से उत्पन्न चुनौतियों से निपटने तथा राज्य में निवेश को आकर्षित करने के लिये सुधारों की प्रक्रिया को तेज कर दी है।
प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने कहा है कि कोविड-19 लॉकडाउन से उत्पन्न चुनौतियों से कुशलता से निपटने तथा राज्य में निवेश को आकर्षित करने के लिये सरकार ने व्यवसाय में सुगमता (ईज़ ऑफ डूइंग बिज़नेस) के लिये सुधारों को लागू करने की प्रक्रिया को तेज कर दिया है।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में निवेश को आकर्षित करने, रोजगार सृजित करने, व्यवसायों और उद्योगों को सुचारू रूप से फिर से शुरू करने के लिए राज्य सरकार ने अब जिले स्तर पर ईज़ ऑफ डूइंग बिज़नेस के लिये सुधारों को लागू करने की प्रक्रिया को तेज कर दी है।
श्री महाना ने गुरूवार को यहां बताया कि इस सम्बंध में गुरूवार को एक शासनादेश के माध्यम से सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिये गये है कि वे अपने-अपने जिलों में ईज़ ऑफ डूइंग बिज़नेस के सुधारों का प्रभावी अनुश्रवण व कार्यान्वयन सुनिश्चित करें।