लखनऊ, उत्तर प्रदेश सरकार ने माब लिंचिंग पर सख्त कदम उठायें हैं। यूपी मे भीड़ द्वारा कारित हिंसा एवं हत्या करने पर एफआईआर दर्ज होगी।
गृह सचिव भगवान स्वरूप ने कहा है कि प्रदेश में कहीं भी भीड़ द्वारा की गई हिंसा एवं हत्या की घटना में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।
गृह सचिव ने बताया कि इसके अलावा किसी भी गैर जिम्मेदाराना व भड़काऊ संदेशए वीडियो अथवा सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की सामग्री से भीड़, हिंसा अथवा लिंचिंग के लिए भड़क सकती हो, के प्रचार-प्रसार हेतु दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज कर सर्वोच्च न्यायालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार कठोरतम कार्यवाही की जायेगी।