प्रयागराज, एशिया में सबसे बड़ी परीक्षा कराने वाली संस्था उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन का कार्य आरेंज और रेड़ जोन के जिलों में अगले आदेश तक स्थगित रखा गया है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि छात्रहित और शैक्षणिक सत्र को नियमित किये जाने के उद्देश्य से आयोजित वर्ष 2020 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड की परिक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य मंगलवार से शुरू होकर 25 मई तक सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखते हुए संपन्न कराना है।
उन्होने बताया कि 30 अप्रैल को निर्धारित प्रदेश के ग्रीन जोन से संबंधित जिलों बाराबंकी, खीरी, हाथरस, महराजगंज, शाहजहांपुर, अम्बेडकर नगर, बलिया, चंदौली, चित्रकूट, देवरिया, र्फरूखाबाद, फतेहपुर, हमीरपुर, कानपुर देहात, कुशीनगर, ललितपुर, महोबा, सिद्धर्थनगर, सोनभद्र एवं अमेठी में उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कराया जाएगा।
उन्होने बताया कि आरेंज तथा रेड जोन के जिलों में मूल्यांकन कार्य के लिए पृथक आदेश निर्गत किए जाएंगे।