यूपी सरकार का बड़ा फैसला, इस शहर में जनवरी तक नहीं होंगी शादियां
December 1, 2018
नई दिल्ली, शादियों का सीजन शुरू होने वाला है. इसके तहत लोगों ने मन चाहे मैरिज हॉल व गेस्ट हाउस में पहले से ही एडवांस रुपए देकर बुकिंग करा ली है, लेकिन प्रयागराज शहर में स्थिति चिंताजनक बन गई है. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. तीथराज प्रयागराज में अगले साल 2019 में लगने वाले कुंभ मेले के दौरान योगी सरकार ने प्रमुख स्नानों के मद्देनजर शादियों पर रोक लगा दी है.
योगी सरकार ने एक आदेश जारी करते हुए अगले साल जनवरी, फरवरी और मार्च में होने वाले कुंभ मेले के प्रमुख स्नानों के दौरान एक दिन पहले और एक दिन बाद शादियों पर पाबंदी लगा दी है. इस आदेश की कॉपी सभी मैरेज हॉल में भेजकर उस टाइम की सारी बुकिंग कैंसिल करने का आदेश जारी कर दिया गया है.
सरकार के इस आदेश के बाद जिनके घरों में शादी है, वे असमंजस में हैं. कोई डेट नहीं बदलना चाहता तो कोई सरकार के आदेश के बाद गेस्ट हाउस वालों से झगड़ा कर रहा है. गेस्ट हाउस मालिकों का भी लाखों का नुकसान इस बार की लगन में हो रहा है. प्रयागराज में 2019 के कुंभ मेले के पांच प्रमुख स्नान पर्वों के दिन के आसपास न तो कोई सात फेरे लेगा और नहीं कोई निकाह पढ़ाया जाएगा.