यूपी के स्वास्थ्य मंत्री को हुए कोरोना संक्रमित

लखनऊ, उत्तर प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह कोरोना संक्रमित पाये गये हैं।
श्री सिंह ने शुक्रवार को खुद के संक्रमित होने की जानकारी दी। ट्रू नेट मशीन की जांच में उनके संक्रमित होने पुष्टि हुयी है। उनका नमूना अब विस्तृत जांच के लिये भेजा गया है। वह लखनऊ के गोमतीनगर स्थित आवास में दस दिनो तक होम आइसोलेशन में रहेंगे।

मंत्री ने बताया कि वह स्वस्थ महसूस कर रहे है और उनमें कोरोना संक्रमण के कोई लक्षण नहीं है। कयास लगाये जा रहे है कि अस्पतालों में होने वाले दौरों के दौरान वह संक्रमित हुये हैं। इससे पहले बालीवुड गायिका कनिका कपूर की पार्टी में शिरकत करने के बाद उन्होने खुद को क्वारंटीन कर लिया था।

श्री सिंह योगी सरकार के छठे ऐसे मंत्री है जिन्हे कोरोना संक्रमण ने चपेट में लिया है। इससे पहले राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह, होमगार्ड मंत्री चेतन चौहान, आयुष मंत्री डॉ. धर्म सिंह सैनी, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उपेंद्र तिवारी, मंत्री रघुराज सिंह, प्राविधिक शिक्षा मंत्री कमल रानी वरुण भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। सभी का इलाज संजय गांधी स्नानाकोत्तर आर्युविज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) में किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button