Breaking News

यूपी: तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मद्देनजर हाईकोर्ट इतने दिनों के लिए फिर बंद

प्रयागराज , उत्तर प्रदेश के प्रयागराज मे तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मद्देनजर इलाहाबाद उच्च न्यायालय को पुनः दो दिन के लिए बंद रखने का निर्णय लिया गया है । मुख्य न्यायाधीश के आदेशानुसार सोमवार (20 जुलाई) और मंगलवार ( 21 जुलाई) को हाईकोर्ट में कोई भी शारीरिक अथवा ई- फाईलिग नहीं होगी ।

आज देर शाम जारी निर्देश में कहा गया है कि इस बंदी के चलते इन दिनों में सुनवाई के लिए निर्धारित केसों की अगली सुनवाई के लिए अलग-अलग तिथि जुलाई में ही तय किया गया है । कहा गया है कि कोर्ट आगे कैसे केसों की सुनवाई करेगा, इस सम्बन्ध में अलग से आदेश निर्गत किया जाएगा ।

गौरतलब है कि इलाहाबाद उच्च न्यायालय 13 जुलाई को पूर्ण रूप से काम के लिए खुला था और उस दिन सभी अदालतों में न्यायिक कार्य हुआ । तत्पश्चात 14 जुलाई मंगलवार से न्यायालय सैनेटाइजेशन के लिए बंद कर दिया गया । तब से कोरोना वायरस के प्रयागराज मे तेजी से बढते प्रभाव को देखते हुए बंदी का आदेश लगातार बढाया जा रहा है ।