यूपी: बस्ती में अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री पकड़ी गई, इतने गिरफ्तार

बस्ती, उत्तर प्रदेश की बस्ती पुलिस ने आज कोतवाली क्षेत्र से अवैध रुप से शराब बनाने की फैक्ट्री का संचालन करने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से शराब और उसके बनाने की सामग्री आदि बरामद की।

पुलिस प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मंगलवार को बड़े बन मोहल्ले में कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम ने संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए अवैध रुप से शराब बनाने की फैक्ट्री पर छापा मारा। मौके से पुलिस ने बंटी बबली ब्रांड की 640 बोतल, शराब की 500 खाली बोतले, 650 शराब केसीसी का ढक्कन, 16000 बारकोड स्टीकर के अलावा बोतल सील करने और शराब बनाने के उपकरण बरामद किए गये।

उन्होंने बताया कि इस अवैध फैक्ट्री में निर्मित शराब लाइसेंसी दुकानों के माध्यम से बेची जाती थी। बरामद शराब और उपकरणों का कीमत दो लाख से अधिक आंकी गई है। पुलिस ने मौके से फैक्ट्री संचालक राजू निवासी कप्तानगंज बस्ती समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गये आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

Related Articles

Back to top button