यूपी:खांसी बुखार आदि लक्षण होने पर इस नंबर पर करें फोन, स्वास्थ्य विभाग से लें सलाह

लखनऊ, यूपी मे खांसी, बुखार, सांस फूलना, जुकाम आदि जैसे लक्षण होने पर इस नंबर पर आप फोन कर स्वास्थ्य विभाग से सलाह ले सकतें हैं।

प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि खांसी, बुखार, सांस फूलना, जुकाम आदि जैसे लक्षण पाये जाने पर हेल्थ विभाग के हेल्पलाइन नं0-18001805145 पर फोन करके सलाह ली जा सकती है।

उन्होंने बताया कि दवा की दुकानों पर खांसी, बुखार, सांस फूलना, जुकाम आदि जैसे लक्षण की दवा किसी के द्वारा लिये जाने पर इसकी जानकारी फार्मासिस्ट द्वारा हेल्पलाइन नं0-18001805146 पर दी जाय जिससे दवा लेने वाले व्यक्ति की सर्विलांस की जा सके।

श्री प्रसाद ने बताया कि आशा वर्कर्स द्वारा अब तक 14,28,209 कामगारों/श्रमिकों से उनके घर पर जाकर सम्पर्क किया गया, जिनमें से 1300 से अधिक लोगों में कोरोना जैसे लक्षण पाये गये हैं।

Related Articles

Back to top button