यूपी : हिस्ट्रीशीटर पहुंचे कोतवाली, किया ये अनोखा काम..?

शामली में अपराध से तौबा कर 28 हिस्ट्रीशीटर पौधे लेकर पहुंचे कोतवाली

शामली, उत्तर प्रदेश में गुंडागर्दी व पलायन के नाम से चर्चित रहे शामली जिले के कैराना इलाके के बदमाशों में पुलिस का इतना भय है कि रविवार को करीब 28 हिस्ट्रीशीटर अपने साथ एक-एक पौधा लेकर कोतवाली पहुंचे और अपराध न/न करने की कसम खाई।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पोधे लेकर कोतवाली पहुंचे हिस्ट्रीशीटरो ने कहा कि वें अपराध से तौबा करना चाहते हैं। अगर कोई व्यक्ति उनकी शिकायत लेकर पुलिस के पास आता है तो ,उसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। कोतवाली प्रभारी प्रेमवीर राणा ने सभी हिस्ट्रीशीटर से कहा कि अगर कोई सुधरना चाहता है तो पुलिस उसको पूरा मौका देगी।

उन्होंने बताया कि इस दौरान सभी हिस्ट्रीशीटरो ने कोतवाल के सामने पिछले किए गए अपराधों से तौबा की तथा आगे अपराध न/न करने की कस भी खाई। बाद में सभी हिस्ट्रीशीटरो ने अपने साथ लाए गए पौधों को पुलिस को सौंप दिया।

कोतवाल ने बताया कि कैराना कोतवाली क्षेत्र में करीब 144 हिस्ट्रीशीटर मौजूद हैं। जिसमें 13 हिस्ट्रीशीटर जेल में बंद हैं और 54 हिस्ट्रीशीटर बदमाश लापता है। बाकी हिस्ट्रीशीटरो को कोतवाली में पूछताछ के लिए बुलाया था। सभी ने अपराध से तौबा की है।

Related Articles

Back to top button