Breaking News

यूपी: शपथ ग्रहण समारोह में ऐसे भाग ले पायेंगे विधायक गण

लखनऊ, यूपी के मुख्य मंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में नवनिर्वाचित विधायक गणों के  प्रवेश के लिये अलग व्यवस्था की गई है। इस संबंध में निर्देश प्रमुख सचिव , विधानसभा की तरफ से जारी किया गया है।

18 वीं विधानसभा के नवनिर्वाचित मा सदस्यों को प्रमुख सचिव , विधानसभा द्वारा जारी प्रेस नोट में बताया गया है कि दिनांक 25 मार्च 2012 को अपराहन 4:00 बजे प्रदेश के मा0 मुख्य मंत्री जी का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन अटल बिहारी वाजपेई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम लखनऊ में किया जा रहा है। नवनिर्वाचित विधानसभा के मा0 सदस्यों को शपथ ग्रहण कार्यक्रम के आमंत्रण पत्र विधानसभा सचिवालय के पटल कार्यालय से उपलब्ध कराया जाएगा। मा0 सदस्य को आमंत्रण पत्र की हार्ड कॉपी के साथ ही आयोजन स्थल पर प्रवेश कर सकेंगे । समस्त जनपद के जिलाधिकारियों को 18 विधानसभा के नवनिर्वाचित मा0 सदस्यों को सूचना संबंधित दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं