यूपी के मंत्री ने दिल्ली हिंसा की साजिश का किया खुलासा

गोण्डा , एक साजिश के तहत दिल्ली में हिंसा भड़काई गई है। उत्तर प्रदेश के श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने रविवार को कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आगमन पर विपक्षी दलों ने एक साजिश के तहत दिल्ली में हिंसा भड़का कर देश को बदनाम करने का प्रयास किया।

श्री मौर्य ने यहां पत्रकारों से कहा कि विपक्षी दलों नें विघटनकारी शक्तियों से मिलकर दिल्ली का माहौल खराब करने की कोशिश की। ऐसे समय जब अमेरिका के राष्ट्राध्यक्ष देश के महत्वपूर्ण मेहमान थे, एक सुनियोजित साजिश के तहत यह कुत्सित प्रयास किया गया हालांकि केन्द्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार किसी भी साजिश को कामयाब नहीं होने देगी। पर्दे के पीछे से दंगा कराने वाले बेनकाब होंगे और दंड के भागी होंगे।

पूर्ववर्ती सपा सरकार पर कटाक्ष करते हुये उन्होने कहा कि अखिलेश सरकार नें मजदूरो का पैसा केवल साइकिल बांटकर बर्बाद कर दिया।

श्री मौर्य स्थानीय वेण्क्टाचार्य क्लब के प्रांगण में आयोजित श्रम विभाग के वृहद कार्यक्रम में शिरकत करने आये थे। उन्होने आगामी 1 मई को मजदूर दिवस के अवसर पर देवीपाटन मंडल के श्रावस्ती जिले में 2501श्रमिको की कन्याओं का सामूहिक विवाह कार्यक्रम की घोषणा की। उन्होने मण्डल के 9545 पंजीकृत श्रमिकों को उत्तर प्रदेश भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के अन्तर्गत मण्डल स्तर पर सामूहिक हितलाभ के 7 करोड़, 72 लाख, 27 हजार 200 रूपए की धनराशि के स्वीकृति पत्र प्रदान किए।

Related Articles

Back to top button