कानपूर, उत्तर प्रदेश से समाजवादी पार्टी के विधायक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. कानपुर में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के कार्यक्रम के दौरान काले झंडे दिखाने की तैयारी से पहले समाजवादी पार्टी के विधायक अमिताभ बाजपेई समेत सैंकड़ों कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
सपा विधायक ने पुलिस से कहा कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे हैं. उनके पास कार्यक्रम का पास भी है. लेकिन कार्यकर्ताओं के हुजूम को देखते हुए पुलिस ने अनुमति नहीं दी. कुछ देर धक्का मुक्की के बाद पुलिस ने विधायक और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर चौबेपुर भेज दिया.
बता दें कि नमामि गंगे परियोजना के तहत कानपुर शहर और बिठूर के 20 घाटों का सुंदरीकरण कराया गया है. सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को इन घाटों का लोकार्पण करेंगे. नमामि गंगा परियोजना के तहत 18 करोड़ रुपये से सरसैया सहित शहर के 10 घाट और बिठूर के 10 घाटों का सुंदरीकरण कराया गया है. साथ ही गंगा बैराज में भी एक घाट का निर्माण हो रहा है. यह कार्य 73 प्रतिशत हो गया है. इसे पूरा करने की डेडलाइन अक्तूबर 2019 है.