Breaking News

कोरोना संक्रमण के नियंत्रण मे यूपी का माडल देश में तेजी से हो रहा लोकप्रिय

लखनऊ , उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के प्रसार में नियंत्रण का दावा करते हुये राज्य सरकार ने कहा है कि हाटस्पाट का ‘यूपी माडल’ देश में तेजी से लोकप्रिय हो रहा है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 के संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए लाॅकडाउन के सफल क्रियान्वयन पर बल दिया है। उन्होने कहा कि प्रदेश में कोरोना प्रभावित क्षेत्रों को हाॅटस्पाॅट के रूप में चिन्हित करते हुए संक्रमण से बचाव के लिए अपनायी जा रही रणनीति अत्यन्त प्रभावी सिद्ध हो रही है। हाॅटस्पाॅट का यह ‘यूपी माॅडल’ काफी लोकप्रिय हुआ है।

मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि कोरोना संक्रमण के लिहाज से संवेदनशील 18 जिलों में वरिष्ठ प्रशासनिक, पुलिस तथा स्वास्थ्य अधिकारी नामित किये गये हैं जो संबधित जिलों की स्थिति पर नजर रखने के साथ कोरोना से निपटने के उपाय सुझायेंगे।

उधर, स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार अयोध्या में कोरोना संक्रमित महिला की पहचान के बाद राज्य में कोरोना संक्रमित जिलो की संख्या 57 हो चुकी है। हालांकि इनमें 11 जिले कोरोना से मुक्त हो गये थे लेकिन देर शाम प्रयागराज में तीन मरीज मिलने से संगम नगरी एक बार फिर कोराेना संक्रमण के घेरे में आ गयी है। आज शाम सात बजे तक 111 नये मामले आये हैं। राज्य में अब तक बीमारी से 25 लोगों की मौत हो चुकी है।

प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश के 57 जिलों से अब तक 1,621 कोरोना पाॅजिटिव के मामले सामने आए हैं, जिसमें से 46 जिलों में 1,370 मामले एक्टिव हैं। अब तक 226 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं जबकि बीमारी से 25 अपनी जान गवां चुके है। प्रदेश में 1499 लोगों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है तथा 11936 लोगों को फैसिलिटी क्वारेंटाइन किया गया है।

रिपोर्ट के अनुसार नये मामलों में आगरा में 10,नोएडा में नौ,कानपुर में 29, मुरादाबाद और वाराणसी में सात-सात, शामली,मेरठ में एक एक,बुलंदशहर में पांच,बस्ती में तीन,आजमगढ़ में एक,फिरोजाबाद मे नौ,सहारनपुर में 25, मथुरा, मैनपुरी,कन्नौज, और अयोध्या में एक एक मरीज शामिल है।