लखनऊ, भारत और चीन की सीमा पर बढ़ते विवाद के बाद शुक्रवार को यूपी पुलिस ने बड़ा कदम उठाया है। सूबे में एसटीएफ के आईजी अमिताभ यश ने विभाग के सभी कर्मियों से अपने मोबाइल से चीन के ऐप्स हटाने का निर्देश दिया है।
अमिताभ यश ने विभाग के सभी कर्मियों को चीन के 52 ऐप्स हटाने के निर्देश देने के साथ सूची भी जारी की है। उनका मामना है कि इन ऐप्स के प्रयोग से डेटा चोरी हो सकता है। इससे पहले देश के गृह मंत्रालय इन 52 ऐप्स को इस्तेमाल न करने की सलाह दी थी। केंद्र सरकार की सलाह के क्रम में स्पेशल टास्क फोर्स के महानिरीक्षक अमिताभ यश ने यह निर्देश दिया है। इस आदेश में कहा गया है कि सभी अपने व परिवारजनों के मोबाइल से एंड्रॉयड चाइनीज ऐप्स तत्काल हटा दें।
भारत और चीन की सीमा पर सोमवार से बढ़ते विवाद के बाद शुक्रवार को उत्तर प्रदेश पुलिस में आईजी एसटीएफ अमिताभ यश ने सभी कर्मियों को अपने मोबाइल से चाइनीज ऐप हटाने का आदेश दिया। इस निर्देश के बाद अब मोबाइल में टिकटॉक, यूसी ब्राउजर जैसे कथित चीनी ऐप को डिलीट किया जाएगा।