लखनऊ,उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा राज्य की पुलिस को जनता के साथ संवेदनशील और मित्रवत व्यवहार करने के निर्देश लगातार दिये जाते रहे हैं। लाॅकडाउन के दौरान पुलिस का मानवीय और संवेदनशील पक्ष भी उजागर हुआ है। इसकी एक मिसाल जनपद सहारनपुर के बड़गांव क्षेत्र में देखने को मिली।
आधिकारिक सूत्रों ने गुरूवार को यहां बताया कि बड़गांव क्षेत्र के किशनपुर गांव में एक अनाथ महिला श्रीमती मीना की मृत्यु की सूचना प्राप्त होने पर बड़गांव थाना की पुलिस टीम के एस0एस0आई0 दीपक चौधरी, कॉन्स्टेबिल गौरव कुमार तथा विनोद कुमार को मौके पर भेजा गया।
उन्होंने बताया कि पुलिस की इस टीम ने मृतका के अन्तिम संस्कार की जिम्मेदारी को एक पुत्र के रूप में भलीभांति निभाया। इस कार्य में ग्रामवासियों का भी सहयोग लिया गया।
गौरतलब है कि महिला की मृत्यु के पूर्व तबियत खराब होने पर इलाज के लिए उसे सी0एच0सी0 में पुलिस द्वारा भर्ती कराया गया था, जिसके लिए पुलिस की ही गाड़ी इस्तेमाल की गयी थी। उपचार के दौरान जिला अस्पताल में श्रीमती मीना की मृत्यु हो गयी। पूर्ण लाॅकडाउन के कारण पुलिस और गाँव के लोगों के सहयोग से उनका अंतिम संस्कार रीति-रिवाज के अनुसार किशनपुर गांव में स्थानीय पुलिस द्वारा कराया गया।