यूपी: निजी बस ने रोडवेज बस में मारी टक्कर, 15 घायल, हाईवे पर लगा जाम

अमरोहा, उत्तर प्रदेश के अमरोहा में गढगंगा बृजघाट पुल पर मंगलवार शाम दिल्ली से देवरिया जा रही रोडवेज की बस में एक निजी बस ने टक्कर मार दी, जिससे 15 यात्री घायल हो गए।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गजरौला हाईवे पर गढगंगा बृजघाट पुल पर दिल्ली से देवरिया जाते समय यात्रियों से भरी रोडवेज बस में निजी बस ने अनियंत्रित होकर टक्कर मार दी जिससे रोडवेज बस में सवार 15 यात्री घायल हो गए। यात्रियों की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। हादसे के कारण हाईवे-24 पर कई किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लगने से जाम लग गया। उन्होंनेे बताया कि हादसा शाम करीब 5:30 हुआ। उन्होंने बताया कि पुलिस जाम खुलवाने में लगी है।

Related Articles

Back to top button