यूपी:बहराइच में युवक का शव मिलने से सनसनी

बहराइच, उत्‍तर प्रदेश में बहराइच के दरगाह शरीफ क्षेत्र स्थित गेंदघर मैदान में शुकवार को एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि बहराइच शहर के दरगाह शरीफ क्षेत्र में गुलामअलीपुरा निवासी चांदबाबू (30) गुरुवार की रात घर से निकला था। रात को वह घर नहीं पहुंचा। शुक्रवार की सुबह चांद बाबू का शव गेंदघर मैदान में मिला। शव मिलने की सूचना पर आसपास के लोग एकत्रित हो गए। सूचना पाकर थाना दरगाह शरीफ के प्रभारी निरीक्षक मधुपनाथ मिश्रा मौके पर पहुंच गए।

अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) कुंवर ज्ञानंजय सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर टी.एन. दूबे भी घटनास्थल पहुंचे। युवक के शरीर पर गहरे चोट के निशान मिले हैं। पेट पर भी गहरे घाव हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। अभी हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। संभावना है कि हत्या कर शव को फेंका गया है। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत का कारण पता चल सकेगा।

Related Articles

Back to top button