देवरिया, उत्तर प्रदेश में देवरिया के रामपुर कारखाना क्षेत्र में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर श्रीकृष्ण और राधा की प्रतिमा को जबरन हटवाने के मामले में पुलिस अधीक्षक डा.श्रीपति मिश्र ने रामपुर कारखाना के थानेदार को वहां से हटा दिया है।
सूत्रों ने बताया कि संवरेजी खर्ग गांव में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर श्रीकृष्ण और राधा की प्रतिमा स्थापना गांव के लोगों के द्वारा की गई थी। ग्रामीणों का आरोप है कि मंगलवार की रात में पुलिस ने गांव में पहुंच कर प्रतिमा को हटाने की बात कही। ग्रामीणों ने बिना पूजा-पाठ किये प्रतिमा को विसर्जित करने से इन्कार कर दिये। ग्रामीणों का आरोप है कि भारी पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे रामपुर कारखाना के थानेदार जयंत कुमार सिंह ने मंगलवार की रात में जबरन प्रतिमा को नहर में उठवाकर विसर्जित करवा दिये।
इस घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए और प्रदर्शन करने लगे। मामले की जानकारी होते ही मंगलवार की देर रात जिलाधिकारी अमित किशोर और पुलिस अधीक्षक गांव में पहुंचे और किसी तरह से समझा-बुझा कर ग्रामीणों को शांत कराया। प्रतिमा हटाने के मामले को तूल पकड़ता देख पुलिस अधीक्षक डा. मिश्र ने रामपुर कारखाना के थानाध्यक्ष जयंत कुमार सिंह का बुधवार को तबादला कर दिया तथा रामपुर कारखाना के अपराध निरीक्षक लालजी यादव को भी वहां से हटा दिया गया है।
इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक डा.श्रीपति मिश्र ने आज बताया कि संवरेजी खर्ग गांव में बिना अनुमति की प्रतिमा रखी गई थी। कोरोना को देखते हुए सार्वजनिक स्थानों पर किसी तरह के आयोजन पर पाबंदी है। प्रतिमा हटाने के लिये कहने पर ग्रामीण आक्रोशित हो गये तथा प्रतिमा को खुद नहर में प्रवाहित कर दिये। घटना की जानकारी होने पर जिलाधिकारी के साथ मौके का जायजा लिया। गांव में पूरी तरह से शांति है। रामपुर के थानाध्यक्ष जयंत कुमार सिंह व अपराध निरीक्षक का दूसरी जगह तबादला कर दिया गया है।