यूपी : मुरादाबाद मंडल में अब तक कोरोना से इतने लोगों की मौत हुई

मुरादाबाद , उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद मंडल में कोरोना महामारी से अब तक 29 लोगों की मौत हो चुकी है ।

अपर स्वास्थ्य निदेशक डा.सत्य सिंह ने शनिवार को यहां कहा कि मंडल में अबतक 29 लोगों की मौत हो चुकी है।मुरादाबाद में कोरोना का रिकवरी रेट 73.10 प्रतिशत, रामपुर में 62.40 प्रतिशत, सम्भल में 55.20 प्रतिशत, बिजनौर में 71.80 एवं अमरोहा में 71.60 तथा पूरे मण्डल का 66.39 प्रतिशत हैं। उन्होंने बताया कि मण्डल में कोविड-19 के तहत 102 एम्बूलेंस और 12 एएलएस एम्बूलेंस कार्यरत हैं।

मुरादाबाद मण्डल में कोविड-19 संक्रमण की जांच के लिये 33479 सैम्पल लिये गये हैं, जिसमें 1183 पाजीटिव प्रकरण आयें हैं,जबकि 801 मरीज उपचार के बाद डिस्चार्ज किये गये हैं। कन्टेनमेंन्ट एक्टिविटी के तहत मण्डल में 348 हाटस्पाॅट क्षेत्र चिन्हित किये गये हैं।

Related Articles

Back to top button