देवरिया, उत्तर प्रदेश के देवरिया में नगर पालिका परिषद के एक सभासद द्वारा अपने ही पार्टी के सांसद पर मारपीट के आरोप लगाने के बाद पुलिस अधीक्षक श्रीपति मिश्र ने आज यहां कहा है कि इस मामले में सभासद द्वारा कोई सूचना न तो थाने पर दी गई है और न ही उनके कार्यालय में दी गई है।
पुलिस अधीक्षक ने यहां कहा कि देवरिया नगर पालिका परिषद के एक सभासद आशुतोष तिवारी द्वारा यहां के सांसद रमापति राम त्रिपाठी के ऊपर मारपीट आदि के आरोप लगाते जाने के सम्बन्ध में विभिन्न समाचार पत्रों और अन्य संचार माध्यमों में आई है । सभासद द्वारा यह कहा गया है कि उसके साथ मारपीट की गई। प्रसारित खबरों में सभासद द्वारा यह कहा गया है कि उसके द्वारा इसकी सूचना जिलाधिकारी,पुलिस अधीक्षक और स्थानीय थाने पर दी गई है।
पुलिस अधीक्षक डा.मिश्र ने साफ तौर कहा कि इस सम्बन्ध में सभासद द्वारा न तो स्थानीय थाने पर और न ही उनके कार्यालय में कोई सूचना प्राप्त नहीं है।