यूपी: लाइन बाजार इलाके में गोमती नदी से मिला छात्र का शव

जौनपुर, उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के लाइन बाजार इलाके में आज गोमती नदी से एक छात्र का शव मिलने से सनसनी फैल गयी, परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।

पुलिस अधीक्षक रामकरन नय्यर ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शनिवार सुबह गोमती नदी में एक शव मिला। उसकी शिनाख्त गौराबादशाहपुर क्षेत्र के बसरथा गांव निवासी राजपति के 25 वर्षीय पुत्र पवन कुमार के रुप में हुई। उन्होंने बताया कि पवन बख्शा क्षेत्र के अभयचन्दपट्टी गांव में अपने ननिहाल में रह रहा था और टीडी डिग्री कालेज से पढ़ रहा था। हाल ही में उसने कालेज से चुनाव भी लड़ा था। वह शुक्रवार को घर से लापता हो गया था । उसका शव सुबह गोमती नदी के किनारे पड़ा मिला।

उन्होंने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनो ने उसकी हत्या किए जाने की आशंका जताई है। या गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मृत्यु का कारण स्पष्ट हो सकेगा।

Related Articles

Back to top button