बाराबंकी, उत्तर प्रदेश में बाराबंकी जिले के सतरिख क्षेत्र में धान काटने के लिए गई एक किशोरी की संदिग्ध हालात में मृत्यु हो गई ,जिसका शव खेत से बरामद किया।
प्रभारी पुलिस अधीक्षक आर एस गौतम बताया ने गुरुवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सतरिख क्षेत्र की रहने वाली 17 वर्षीय किशोरी बुधवार दोपहर घर से धान काटने के लिए खेत में गई थी। देर शाम तक जब वह घर नहीं पहुंची तो पिता अनहोनी की आशंका के चलते बेटी की तलाश करता हुआ खेत में पहुंचा तो, वहां उसका शव देखकर वह अवाक रहा गया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई । परिजनों ने दुष्कर्म की आशंका जताई है।
उन्होंने बताया कि घटना जानकारी होने पर फोरेंसिक टीम मौके पर भेजी गई और मामले की मामले की गहनता से जांच में जुट गई। परिवारीजनों के बयान के बाद देर रात शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस सभी बिन्दुओं की जांच कर रही है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि जल्द ही पूरे प्रकरण का खुलासा कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।