कल होने वाली यूपी टीईटी परीक्षा स्थगित….

प्रयागराज,नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में प्रदेश के कुछ जिलों में हुए हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए राज्य सरकार ने 22 दिसंबर को होने वाली उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी टीईटी)-2019 स्थगित कर दी गई है. परीक्षा की नई तारीख हालात सामान्य होने के बाद घोषित की जाएगी.

 अनिल भूषण चतुर्वेदी के मुताबिक हालात सामान्य होने पर नई तारीख तय की जाएगी. यूपी टीईटी परीक्षा सीएए (CCA) और एनआरसी (NRC) को लेकर मचे बवाल की वजह से स्थगित की गई हैं. कई शहरों में हुई हिंसा की वजह से अभ्यर्थियों को अपने परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में दिक्कत होती. इसके साथ ही इंटरनेट सेवाएं ठप्प होने से तमाम अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं कर पाए हैं.

दरअसल 22 दिसंबर को होने वाली परीक्षा के लिए तीन हज़ार से ज़्यादा परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. टीईटी टेस्ट शिक्षक भर्ती के लिए पात्रता परीक्षा होती है. इसे पास किये बिना शिक्षक का चयन नहीं होता है. परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने इस बार की परीक्षा के लिए 16 लाख 56 हजार 338 अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड जारी किया था. इनमें 10 लाख 83 हजार 16 प्राथमिक स्तर और पांच लाख 73 हजार 322 परीक्षार्थी उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा में सम्मिलित होने थे.

Related Articles

Back to top button