प्रयागराज, आईसीएससी बोर्ड की 12वीं कक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली छात्रा को रविवार को सम्मानित किया गया।
उत्तर प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी नेतृत्व वाली सरकार में पंजीयन न्याय शुल्क और नागरिक उड्डयन मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने आईसीएससी बोर्ड की 12वीं कक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली छात्रा रिदम को रविवार को सम्मानित करते हुए कहा भविष्य में रिदम को कोई भी समस्या होगी तो वो हमेशा तत्पर रहेंगे।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मंत्री नन्दी ने रिदम को 5100 रुपए प्रोत्साहन राशि के तौर पर एवं शौल तथा मोमेंटो दे कर सम्मानित किया। श्री नन्दी ने रिदम के साथ साथ उसके अभिभावकों को भी सम्मानित किया। श्री नन्दी ने बताया कि रिदम का आईसीएससी बोर्ड में टॉप करना पूरे प्रदेश के साथ साथ प्रयागराज के लिए भी गौरव की बात है।
उन्होने बताया कि रिदम सेंट मैरिज कॉन्वेंट इंटर कॉलेज प्रयागराज की 12वीं कक्षा में 97.5 अंक हासिल किए। रिदम को अकाउंट्स में 100, इकोनॉमिक्स में 99 और कॉमर्स में 98 प्रतिशत अंक मिले हैं. हिंदी और अंग्रेजी में 93 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण हुई है।