Breaking News

यूपी: फार्मेंसिस्ट की घर मे सोते समय मौत, कोरोना की अफवाह पर हुआ ये एक्शन?

लखनऊ, यूपी मे फार्मेंसिस्ट की घर मे सोते समय मौत हो जाने के बाद फैली अफवाह पर चिकित्सकों ने जांच के लिए सैम्पल भेज दिया है।

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर तैनात एक फार्मेंसिस्ट की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई। इस दौरान कोरोना से हुई मौत की अफवाह के फैलने पर चिकित्सकों ने जांच के लिए सैम्पल लिया है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मृतक फार्मेसिस्ट श्रीनिवास शर्मा (54) रविवार की रात में अपने मोहल्ला खुशहालगढ़ रोड आवास पर सोए थे। सुबह श्रीनिवास नहीं जागे तो परिजनों द्वारा उन्हें जगाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं उठे। परिजनों द्वारा उन्हें सीएचसी ले जाने पर। चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

अचानक हुई मौत और जनविरोध के कारण चिकित्सकों ने संदिग्ध मानते हुए कोरोना की जांच को सैंपल लेकर लैब भेजा है। चिकित्सालय के कर्मचारियों ने बताया कि श्रीनिवास हाई ब्लड प्रेशर के ग्रसित थे, आशंका है कि उन्हें हार्ट अटैक हुआ हो। कोरोना से मौत होने की अफवाह फैलने से मौके पर पहुंचे एसडीएम पदम सिंह चिकित्सकों से घटना की जानकारी ली।