यूपी: राजधानी में डकैती की योजना बना रहे बदमाशों पर हुई ये बड़ी कार्रवाई

लखनऊ, उत्तर प्रदेश की लखनऊ पुलिस ने चिनहट इलाके से डकैती की योजना बना रहे पांच बदमाशों को आज गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

पुलिस उपायुक्त (पूर्वी) सुश्री चारु निगम ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर चिनहट पुलिस ने हरदासी खेडा नहर पुलिया के पास से डकैती की योजना बना रहे पांच बदमाशों मनीष सोनी,दर्गेश गोस्वामी, किशन परिहार,बाबू उर्फ अरुण और राजीव कुमार सोनी को गिरफ्तार किया। उनके पास से 25 हजार 650 की नकदी, कुछ जेवरात, दो मोबाइल और नकब आदि लगाने के औजार आदि बरामद किए गये। इन बदमाशों ने 15 से अधिक चोरी आदि की घटनाओं को कराना स्वीकार किया है।

उन्होंने बताया कि ये बदमाश लखनऊ के आसपास के इलाकों में बंद मकानों को अपना निशाना बनाते थे। गिरोह के बादमाश क्षेत्र में बंद पड़े मकानों की रेकी करते थे। उस दौरान मकान की घंटी बजाकर और ईंट पत्थर फेंक कर यह सुनिश्चित करते थे कि मकान में कोई है तो नहीं। पकड़े गये बदमाशों को जेल भेज दिया गया है।

Related Articles

Back to top button