यूपी : युवती पर बाइक सवार तीन लोगों ने तेजाब फेंका, चेहरा और गला झुलसा

लखनऊ , युवती पर बाइक सवार तीन लोगों ने तेजाब फेंक दिया। तेजाब से युवती का चेहरा और गला झुलस गया।

उत्तर प्रदेश के बांदा शहर में ई-रिक्शा से घर जा रही एक युवती पर बाइक सवार तीन लोगों ने तेजाब फेंक दिया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

नगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक दिनेश सिंह ने बताया कि बुधवार को सर्वोदय नगर मुहल्ले के रहने वाले तेजनारायण की बेटी तृप्ति (24) नगर क्षेत्राधिकारी (सीओ) के कार्यालय में अपने पति से चल रहे विवाद पर बयान दर्ज करवाकर ई-रिक्शे से घर लौट रही थी। इस दौरान रास्ते में बाइक सवार तीन लोग उसके ऊपर ज्वलनशील पदार्थ :तेजाब: फेंककर फरार हो गए ।

उन्होंने बताया कि पीड़िता के पिता की शिकायत पर उसके पति संतराम तिवारी, ननदोई (पति के बहनोई) जागेश्वर शुक्ला और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है । साथ ही झुलसी युवती को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है ।

जिला अस्पताल के ईएमओ डॉ. विनीत सचान ने बताया कि तेजाब पड़ने से युवती का गला और चेहरा झुलस गया है ।

Related Articles

Back to top button