यूपी: बलरामपुर में अवैध जंगली लकडियों के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

arest

बलरामपुर, उत्तर प्रदेश में बलरामपुर के देहात थाना क्षेत्र की पुलिस ने बुधवार को 16 बोटा अवैध जंगली लकडियो के साथ तीन तस्करो को गिरफ्तार किया है।

पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि खगईजोत रामपुर नहर की पुलिया के पास एक पिकअप गाडी से 13 बोटा सागौन और 3 बोटा साखू की जंगली लकडी बरामद किया गया है।इस दौरान अखिलेश सोनकर,सोनू सिंह उर्फ कृष्ण पाल और पवन कुमार नामक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने इन जंगली लकडियो को बरामद किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मामले में भारतीय दंड संहिता और भारतीय वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाई कर रही है।

Related Articles

Back to top button