लखनऊ, उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने नए साल के पहले दिन 22 आईएएस अफसरों के तबादलों के एक दिन बाद फिर 15 आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए गए.
इनमें लखनऊ विकास प्राधिकारण के वीसी प्रभु नारायण सिंह को आगरा का डीएम बना दिया गया है. वहीं आगरा के डीएम रवि कुमार एनजी को सचिव पर्यटन संस्कृति तथा धर्मार्थ कार्य विभाग, उत्तर प्रदेश शासन एवं महानिदेशक पर्यटन विभाग बनाया गया है. वहीं शिवाकांत द्विवेदी प्रबंध निदेशक पीसीएफ से अब लखनऊ विकास प्राधिकरण में उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभालेंगे. ब्रह्मदेव राम तिवारी को डीएम कानपुर बनाया गया है.
ट्रांसफर लिस्ट के अनुसार जितेंद्र कुमार को प्रमुख सचिव सामान्य प्रशासन तथा उत्तर प्रदेश पुनर्गठन समन्वय से प्रमुख सचिव पर्यटन संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश शासन एवं महानिदेशक पर्यटन विभाग से हटा दिया गया है. कानपुर नगर की डीएम विजय विश्वास पंत को सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग व मिशन निदेशक एनएचएम बनाया गया है.
संजय गोयल प्रबंध निदेशक मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड से विशेष सचिव राजस्व विभाग व प्रभारी राहत आयुक्त बनाए गए हैं. इसी तरह सूर्यपाल गंगवार को विशेष सचिव नागरिक उड्डयन विभाग से प्रबंध निदेशक मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड बनाया गया है. इसी तरह सुरेंद्र सिंह को विशेष सचिव मुख्यमंत्री पद के साथ विशेष सचिव नागरिक उड्डयन विभाग का अतिरिक्त प्रभार मिला है.