यूपी: प्रतापगढ़ में ट्रक और कार की टक्कर, दो की मृत्यु तीन घायल

प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ के फतनपुर क्षेत्र में शनिवार को तेज रफ्तार ट्रक और कार की हुई टक्कर में दो लोगों की मृत्यु हो गयी तथा तीन अन्य घायल हो गये।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि फतनपुर क्षेत्र में आज लखनऊ- वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुवंशा बाजार के पास एक ट्रक और कार की आमने- सामने टक्कर हो गयी। उन्होंने बताया कि इस हादसे में कार सवार राधेश्याम शर्मा तथा भारत भूषण शर्मा की मौके पर ही मृत्यु हो गयी जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गये। मृतक प्रतापगढ़ में शहर कोतवाली क्षेत्र के रूपाणी के निवासी है।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को इलाज के लिये सीएचसी फतनपुर भेजा गया है। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला चिकित्सालय प्रतापगढ़ रेफर कर दिया गया। शवों का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम भेज दिया गया है। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है। ट्रक को पुलिस द्वारा कब्जे में लिया गया है।

Related Articles

Back to top button