यूपी:दो पशु तस्कर गिरफ्तार,26 गोवंशीय बरामद

देवरिया, उत्तर प्रदेश में देवरिया के मईल क्षेत्र में पुलिस ने रविवार को तस्करी कर बिहार ले जा रहे दो पशु तस्करों को गिरफ्तार उनके कब्जे से 26 गोवंशीय बरामद किया ।

पुलिस सूत्रों ने यहां कहा कि सूचना के आधार पर पड़री बाजार के पास एक ट्रक में लदे 26 गोवंशीय, जिसमें 17 गाय और 9 बछड़े हैं। इस मामले में परमेश पासवान और मोहम्मद जफर को गिरफ्तार किया गया । दोनो को जेल भेज दिया गया है ।

Related Articles

Back to top button