Breaking News

यूपी: बुंदेलखंड मे दो मासूम बच्चों हुये कोरोना पॉजिटिव

महोबा, उत्तर प्रदेश में महोबा के चरखारी क्षेत्र में दिल्ली से लौटे एक प्रवासी कामगार परिवार के दो मासूम बच्चों की मंगलवार को रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने के बाद जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 24 हो गई है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 सुमन ने बताया कि दिल्ली से लौटे रिवई गांव के निवासी ज्ञान सिंह के
परिवार के छह लोगों के सैम्पल टेस्ट के लिए भेजे गए थे। जिसमे उसकी आठ वर्षीय पुत्री व 13 वर्षीय पुत्र
की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। दोनों बच्चों को बांदा में आइसोलेसन वार्ड में भर्ती कराया गया है।
जिलाधिकारी अवधेश तिवारी ने बताया कि जिले में अब कोरोना संक्रमण के प्रवासी कामगारों से जुड़े मामले सामने आ रहे है। हाल ही में महानगरों से अपने घरों को वापस लौटे इन मजदूरों को उनके घरों में क्वारन्टीन कराया गया था और उनके सेम्पल टेस्ट को भेजे गए थे। इन सभी नए मामलों के प्रकाश में आने के बाद प्रशासन द्वारा संबंधित क्षेत्रों को कंटेन्मेंट जोन में तब्दील कर आवश्यक प्रतिबंध लागू किये गए है। सभी गांवों में फायर सर्विस की टीम द्वारा सेनेटाइजेसन का कार्य किया गया है तो गांव में सामान्य गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है। चौबीस घण्टो के भीतर सात नए केस सामने आने के बाद अब जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 24 हो गई है। इनमे दस मरीज उपचार के उपरांत ठीक हो चुके है। जबकि एक मरीज मौत का शिकार बन चुका है।