लखनऊ, उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर के दो थाना क्षेत्रों में अलग अलग घटनाक्रमों में दो लोगों ने आत्महत्या कर ली । पुलिस ने इसकी जानकारी देते हुये बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस ने बताया कि थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के सलारपुर कॉलोनी में रहने वाले रितेश कुमार (23) ने बीती रात को फांसी लगा ली ।
उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगा रही है।
पुलिस ने बताया कि फेस-3 थाना क्षेत्र के सेक्टर-64 स्थित एक कंपनी में काम करने वाले श्रवण कुमार ने बृहस्पतिवार को कंपनी परिसर में ही मफलर से फंदा लगा लिया ।
उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले में मृतक की पत्नी ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चलेगा।