Breaking News

यूपी : हाई स्पीड ट्रैक बनाने से पहले सुल्तानपुर में होगा ये खास काम?

सुलतानपुर, उत्तर प्रदेश में लखनऊ-वाराणसी रेलमार्ग पर हाई स्पीड ट्रेन चलाये जाने के लिए हाई स्पीड लेबल का ट्रैक बनाया जा रहा है जिसके लिए सुलतानपुर जिले में डेढ़ दर्जन रेलवे फाटक बंद होंगें।

पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद मेनका गांधी के हस्तक्षेप पर अंडरपास बनने के बाद ही रेलवे फाटक बंद किए जाएंगे। सांसद के मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि जिले के 80 सी लोधेपुर, 96 सी घुपा पाण्डेय का पुरवा एवं 86 सी असरोगा सहित लगभग डेढ़ दर्जन रेलवे फाटक को बंद करने की शिकायत स्थानीय लोगों ने सांसद मेनका संजय गांधी से की थी।

सांसद ने डीआरएम संजय त्रिपाठी से फोन पर बात कर रेलवे फाटक को बंद करने से स्थानीय लोगों को आ रही परेशानी से अवगत कराया और अण्डर पास निर्माण के बाद ही फाटक को बंद करने के लिए कहा। सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार ने रविवार को रेलवे के सहायक मण्डल अभियंता मंगल यादव एवं स्थानीय तहसीलदार के साथ स्थलीय निरीक्षण किया। सभी रेलवे फाटक पर स्थानीय नागरिको के आवागमन के लिए अण्डर पास बनाया जायेगा।