Breaking News

UP सरकार ने जेवर हवाई हड्डा की जमीन अधिग्रहण के लिए जारी किए इतने करोड़ रुपय

लखनऊ,  उत्तर प्रदेश सरकार ने ग्रेटर नोएडा में प्रस्तावित जेवर अन्तर्राष्ट्रीय हवाई हड्डे की जमीन अधिग्रहण करने लिए 1260 करोड़ रूपये जारी किए है।

प्रदेश के नागरिक उड्डयन मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता ने गुरूवार को यहां बताया कि यह राशि हवाई अड्डे के लिए किसानों से अधिग्रहण की गई जमीन की क्षतिपूर्ति के लिए उपयोग की जाएगी।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जमीन अधिग्रहण के संबंध में पहले ही अधिसूचना जारी कर चुकी है और किसानों को उनकी जमीन का उचित मुआवजा दिया जाएगा। गुप्ता ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकारे क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए जेवर अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के निर्माण को गति देने के हर संभव प्रयास कर रही है।