नयी दिल्ली, राज्यसभा की दो सीटों पर उपचुनाव की तिथि चुनाव आयोग द्वारा घोषित कर दी गई है। पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली और राम जेठमलानी के निधन से रिक्त हुई राज्यसभा की दो सीटों पर उपचुनाव 16 अक्तूबर को होगा। चुनाव आयोग द्वारा बृहस्पतिवार को घोषित चुनाव कार्यक्रम के मुताबिक़, 27 सितंबर को दोनों सीट के लिए चुनाव की अधिसूचना जारी की जाएगी। शादी को यादगार बनाने के लिए युवक और युवती ने किया ये भयंकर काम केबीसी कर्मवीर में आने वाली है जलदेवी,जानिए कौन है ये….. उम्मीदवार चार अक्तूबर तक नामांकन पत्र भर सकेंगे, नामांकन पत्रों की जाँच पाँच अक्तूबर को होगी और नाम वापसी की अंतिम तिथि नौ अक्तूबर निर्धारित की गयी है। मतदान 16 अक्तूबर को सुबह नौ से शाम चार बजे तक होगा। पिता नहीं चाहता था हो बेटी का अंतिम संस्कार, चिता से अधजला हाथ निकालकर और फिर… अब हरे रंग के बाद मिलेगी ‘लाल’ भिंडी उल्लेखनीय है कि जेटली उत्तर प्रदेश से उच्च सदन में भाजपा के सदस्य थे जबकि जेठमलानी बिहार से उच्च सदन में राजद के सदस्य थे। जेटली का निधन 24 अक्तूबर को हुआ था। राज्यसभा सदस्य के रूप में उनका कार्यकाल दो अप्रैल 2024 तक था। जेठमलानी का निधन आठ सितंबर को हुआ था और उच्च सदन में उनका कार्यकाल सात जुलाई 2022 तक था। इस एक्ट्रेस ने पानी के अंदर ऐसे दिया बेटी को जन्म…. ये लोग नही कर पाएगे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सफर….. सपा सांसद आजम खान का पता बताने वाले को मिलेगा ये इनाम…. बस चालक का कटा चालान,क्योकि उसने नहीं पहना था ये….. पीएम मोदी ने इस भोजपुरी स्टार को ट्विटर पर किया फॉलो….. ये पीसीएस अफसर बनीं मिसेज इंडिया 2019….
पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली और राम जेठमलानी के निधन से रिक्त हुई राज्यसभा की दो सीटों पर उपचुनाव 16
अक्तूबर को होगा।
चुनाव आयोग द्वारा बृहस्पतिवार को घोषित चुनाव कार्यक्रम के मुताबिक़, 27 सितंबर को दोनों सीट के लिए चुनाव की
अधिसूचना जारी की जाएगी।
शादी को यादगार बनाने के लिए युवक और युवती ने किया ये भयंकर काम
केबीसी कर्मवीर में आने वाली है जलदेवी,जानिए कौन है ये…..
उम्मीदवार चार अक्तूबर तक नामांकन पत्र भर सकेंगे, नामांकन पत्रों की जाँच पाँच अक्तूबर को होगी और नाम वापसी
की अंतिम तिथि नौ अक्तूबर निर्धारित की गयी है।
मतदान 16 अक्तूबर को सुबह नौ से शाम चार बजे तक होगा।
पिता नहीं चाहता था हो बेटी का अंतिम संस्कार, चिता से अधजला हाथ निकालकर और फिर…
अब हरे रंग के बाद मिलेगी ‘लाल’ भिंडी
उल्लेखनीय है कि जेटली उत्तर प्रदेश से उच्च सदन में भाजपा के सदस्य थे जबकि जेठमलानी बिहार से उच्च सदन में
राजद के सदस्य थे।
जेटली का निधन 24 अक्तूबर को हुआ था। राज्यसभा सदस्य के रूप में उनका कार्यकाल दो अप्रैल 2024 तक था।
जेठमलानी का निधन आठ सितंबर को हुआ था और उच्च सदन में उनका कार्यकाल सात जुलाई 2022 तक था।