बिहार में प्रत्‍याशियों के ल‍िए उपेंद्र कुशवाहा और असद्दुदीन ओवैसी करेंगे साझा रैलियां

पटना ,बिहार में ग्रैंड डेमोक्रेटिक सेकुलर फ्रंट (जेडीएसएफ) के मुख्यमंत्री पद के दावेदार राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष एवं सांसद असदुद्दीन ओवैसी पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में संयुक्त रूप से 13 रैली करेंगे।

रालोसपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रवक्ता फजल इमाम मल्लिक ने आज यहां बताया कि विधानसभा के पहले चरण के चुनाव के लिए दोनों नेता संयुक्त रैली करेंगे। यह संयुक्त रैली 24 एवं 25 अक्टूबर को होगी जबकि दूसरे तथा तीसरे चरण के लिए दोनों नेताओं के कार्यक्रम की जानकारी बाद में दी जाएगी।

श्री मलिक ने बताया कि श्री कुशवाहा और श्री ओवैसी की रैली की शुरुआत 24 अक्टूबर को कुर्था से होगी। इसके बाद इसी दिन भभुआ, बक्सर, दिनारा, नोखा, अरवल और ओबरा में भी संयुक्त सभा होगी। इसी तरह 25 अक्टूबर को शेखपुरा, मुंगेर, तारापुर, सुल्तानगंज, बांका और कटिहार के अमौर में दोनों नेता संयुक्त रूप से चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।

Related Articles

Back to top button