Breaking News

एक ही मकान में 26 कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद मचा हड़कंप

जयपुर,आज आई रिपोर्ट में राजधानी जयपुर में कोरोना विस्फोट देखने को मिला। जयपुर में सुबह एक ही मकान में 26 कोरोना संक्रमित मिलने के बाद हड़कंप मच गया । सीएमएचओ प्रथम डॉ. नरोत्तम शर्मा ने बताया सुभाष चौक थाना क्षेत्र स्थित पानो का दरीबा के चाणक्य मार्ग में ये सभी 26 लोग संक्रमित मिले है ।

उन्होंने बताया यहा पहले पॉजिटिव आने के बाद सभी लोगों की सैंपलिंग की गई थी जिसमे ये सभी लोग पॉजटिव आए । इन सभी मरीजों में कोई लक्षण नहीं थे। पॉजिटिव आने के बाद सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है ।

इधर एक साथ इतने संक्रमित मिलने के बाद आसपास की कॉलोनियों को सेनेटाइज किया जा रहा है वहीं संपर्क में आए लोगों की पहचान कर सैंपलिंग का काम तेज कर दिया गया। जिले में अब-तक 2321 संक्रमित मरीज मिल चुके है जबकि 117 मरीजों की मौत हो चुकी है।