विधायक पर पुलिस लाठीचार्ज को लेकर, विधानसभा में हंगामा

तिरुवनंतपुरम, विधायक पर पुलिस लाठीचार्ज को लेकर, विधानसभा में हंगामा होने के बाद कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी गयी।

केरल विधानसभा में विपक्षी कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ सदस्यों के सदन की कार्यवाही बाधित कर अध्यक्ष के आसन तक पहुंच कर हंगामा करने के बाद कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी गयी। यूडीएफ सदस्य केएसयू के असेंबली मार्च के दौरान पुलिस लाठीचार्ज में विधायक शफी परम्बिल के सिर में चोट लगने को लेकर पेश किये गये स्थगन प्रस्ताव को खारिज करने का विरोध कर रहे थे।

कांग्रेस सदस्य वी टी बलराम, जिन्होंने इस संबंध में स्थगन प्रस्ताव को स्थानांतरित करने के लिए सदन की अनुमति मांगी और कहा कि विधायक पुलिस के अत्याचार का शिकार हुए हैं जिससे राज्य पुलिस का अमानवीय स्वभाव सामने आया है। लाठीचार्ज में शामिल पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए विपक्षी सदस्य, अलुवा के विधायक अनवर सदाथए अंगमाली की विधायक रोजी एम जॉन और सुल्तान बाथरी के विधायक आई सी बालकृष्णन ने मंच पर प्रवेश कियाए नारे लगायेए बैनर और तख्तियां लहराई तथा घायल विधायक के खून से सने कपड़े दिखाए।

इसके तुरंत बाद कुन्नथुनाडु के विधायक वी.पी. सजींद्रन और पेरम्बवूर के विधायक एल्डोज कुन्नाप्पिली मंच पर पहुंचे और हंगामा कर रहे विधायकों को रोकने का प्रयास किया लेकिन वे नहीं माने। जब विपक्षी विधायक अध्यक्ष के आसन के निकट पहुंचेए अध्यक्ष पीण् श्रीरामकृष्णन अपना आसन छोड़कर अपने कक्ष में चले गये। अध्यक्ष ने हंगामा करने वाले विधायकों की आलोचना करते हुए कहा कि उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। विपक्षी विधायकों ने प्रश्नकाल का भी बहिष्कार किया। सदन में बार.बार हंगामे की स्थिति बनने के बाद कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी गयी।

Related Articles

Back to top button