यूपी का 50 हजार का इनामी देवेन्द्र यादव एसटीएफ के हत्थे चढ़ा
February 26, 2020
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश में एसटीएफ गोरखपुर टीम ने 50 हजार रूपये का ईनामी बदमाश देवेन्द्र यादव को एक मुठभेड में गिरफतार कर उसके पास से तमंचा बरामद किया है।
एसटीएफ टीम प्रभारी सत्यप्रकाश सिंह ने बुधवार को यहां बताया कि फिरोजाबाद जिले के नारखी इलाके के कापावली गांव का निवासी देवेन्द्र यादव कल देर रात कैंट थाना क्षेत्र के कौवाबाग के रास्ते गोरखपुर स्टेशन के लिए जा रहा था। उसे स्टेशन से कोयम्बटूर के लिए ट्रेन पकडनी थी। इस बीच एसटीएफ टीम ने उसे रास्ते में रोका तो उसने टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस टीम ने भी अपने बचाव में फायरिंग करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश कयी हत्या एवं लूट के मामले में वांछित था और उस पर 50 हजार का ईनाम घोषित था। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किये गये बदमाश को कैन्ट पुलिस को सौंप दिया गया है जहां विधिक कार्रवायी की जा रही है।