Breaking News

यूपी के पंचायतीराज मंत्री ने दिए ये अहम निर्देश

लखनऊ, यूपी के पंचायतीराज मंत्री भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने ये निर्देश देते हुए कहा कि सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम सचिवालयों का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करायें जाने के निर्देश देते हुए कहा कि विभागीय कार्यों को समयानुसार किया जाय और इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न की जाये।

उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत 42000 सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है और उन्हें शीघ्र ही स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को हस्तांतरित किया जाये। कचरा एवं प्लास्टिक कचरा प्रबन्धन के लिए गांव में ग्राम सभा की जमीन पर कचरा एकत्रीकरण कर उसका समुचित निस्तारण कराया जाये।
यह निर्देश श्री चौधरी ने आज यहां पंचायतीराज निदेशालय में विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक में दिये। उन्होंने कहा कि विभागीय कार्यों को समयानुसार किया जाय। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न की जाये। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों में किये गये विकास कार्यों को सार्वजनिक स्थलों पर वाल राइटिंग भी कराया जाना चाहिए।
समीक्षा के दौरान स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, पंचायत भवन निर्माण, गरीब कल्याण रोजगार अभियान, अन्त्येष्टि स्थल निर्माण की मण्डलवार समीक्षा की गयी। उन्होंने निर्देशित किया गया कि समस्त उप निदेशक पंचायत आगामी 15 कार्य दिवसों में समस्त अन्त्येष्टि स्थलों का स्वयं भ्रमण कर ले एवं शीघ्र ही कार्य पूर्ण करायें। सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम सचिवालयों का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कराया जाय।
श्री चौधरी ने बैठक में कहा कि कोरोना जैसी बीमारी से लड़ने में विभाग के समस्त स्तर के लोगों ने भरपूर सहयोग प्रदान किया है। उन्होंने कहा कि पंचायतीराज विभाग द्वारा सराहनीय कार्य कर पुरस्कार प्राप्त किये जा रहे हैं, जो हर्ष का विषय है। उन्होंने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी/कर्मचारी पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी से अपने दायित्वों का निर्वहन करें।
बैठक में अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह, निदेशक श्रीमती किंजल सिंह सहित प्रदेश के समस्त पंचायतीराज के उपनिदेशक जूम के माध्यम से समीक्षा बैठक से जुड़े रहे।