Breaking News

UPTET की कर रहे हैं तैयारी तो हो जाए तैयार, जानिए कब से होंगे रजिस्ट्रेशन…

नई दिल्ली, योगी सरकार यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 (TET-2018) का आयोजन कर जल्द ही टीचर भर्ती का प्रक्रिया शुरू करेंगी।
शिक्षक पात्रता परीक्षा  2018 का आयोजन 28 अक्तूबर को दो पारियों में किया जाएगा। इसका परिणाम मात्र 23 दिन बाद 20 नवंबर को जारी कर दिया जाएगा। परीक्षा नियामक प्राधिकारी सुत्ता सिंह ने टीईटी का कार्यक्रम जारी कर दिया।

सुत्ता सिंह ने बताया कि 15 सितंबर को टीईटी 2018 का विज्ञापन जारी किया जाएगा। 17 सितंबर से 3 अक्तूबर तक टीईटी के ऑनलाइन आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। 4 अक्तूबर तक आवेदन शुल्क जमा किया जाएगा। 5 अक्तूबर को शाम 6 बजे तक आवेदन पूर्ण कर आवेदन पत्र का प्रिंट लिया जा सकेगा।

परीक्षा केंद्र निर्धारित करने के लिए जिला स्तर से टीईटी आवेदकों की संख्या 4 अक्तूबर तक परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव को प्रस्तुत की जाएगी। 10 अक्तूबर तक जिला स्तरीय समिति परीक्षा केंद्र निर्धारित करेगी। 12 अक्तूबर तक परीक्षा केंद्रों की सॉफ्ट कॉपी एनआईसी लखनऊ को भेजी जाएगी।

एनआईसी लखनऊ की ओर से 17 अक्तूबर की दोपहर तक टीईटी के लिए प्रवेश पत्र वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे। 28 अक्तूबर को पहली पारी में सुबह 10 से दोपहर 12.30 बजे तक प्राथमिक स्तर के अभ्यर्थियों की शिक्षक पात्रता परीक्षा होगी। दोपहर 2.30 से शाम 5 बजे तक उच्च प्राथमिक स्तर के अभ्यर्थियों के लिए टीईटी होगा।

29 अक्तूबर को आंसर की वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी। 1 नवंबर तक इस पर ऑनलाइन आपत्तियां दर्ज की जाएगी। 12 नवंबर तक आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा। 20 नवंबर को टीईटी का परिणाम जारी किया जाएगा। इसके एक महीने के भीतर टीईटी के प्रमाण पत्र जारी किए जाएंगे।

बेसिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रभात कुमार ने बताया कि टीईटी का परिणाम जारी होने के बाद दिसंबर के पहले सप्ताह में सहायक अध्यापक भर्ती लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। दिसंबर के अंतिम सप्ताह तक काउंसलिंग कर चयनित अभ्यर्थियों को सहायक अध्यापक पद पर नियुक्तियां दे दी जाएंगी।