नगर विकास मंत्री ने किया ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के कार्यस्थल का निरीक्षण

लखनऊ, नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए0के0 शर्मा जी ने आज प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आगामी माह 10 से 12 फरवरी को होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के कार्यस्थल बृंदावन योजना में जाकर स्थलीय निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं व तैयारियों का जायजा लिया।उन्होंने नगर आयुक्त लखनऊ इंद्रजीत सिंह को कार्यों को बेहतर तरीके एवं समय से पूर्ण करने के लिए भी कहा।

उन्होंने समिट के दौरान मेहमानों के रुकने के लिए वहां पर बनाई जा रही 80 से 90 टेंट सिटीज का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि इन टेंट सिटीज में मेहमानों को एक अच्छे होटल जैसी सुविधाएं मिलेंगी।

 ए0के0 शर्मा ने कहा कि प्रदेश के नगरों को वैश्विक स्तर के मापदंडों के समकक्ष बनाने के लिए सभी निकायों में 100 दिवसीय जी-सिटीज अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान नगरों की साफ सफाई,सुंदरीकरण,बेहतर सुविधाओ में बढ़ोत्तरी की जाएंगी, जिससे यहां आकर विदेशी मेहमानों को अच्छा लगे और उनके दिलों में प्रदेश की एक अच्छी छबि बने।

Related Articles

Back to top button