Breaking News

उर्दू वैकल्पिक प्रवीणता परीक्षा 26, 27 व 28 दिसम्बर को, आवेदन-पत्र वेबसाइट पर

लखनऊ,     सचिव, उ0प्र0 परीक्षा नियामक अधिकारी द्वारा समस्त राजकीय तथा निगमों एवं स्थानीय निकायों के अधिकारी/कर्मचारियों हेतु जूनियर हाईस्कूल/ हाईस्कूल स्तर की उर्दू वैकल्पिक परीक्षा (वर्ष 2019-20) आगामी 26, 27 व 28 दिसम्बर को आयोजित की जायेगी।
परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए सादे आवेदन पत्र एवं नियमादि, उत्तर प्रदेश के समस्त विभागाध्यक्षों एवं कार्यालयाध्यक्षों के पास प्रेषित किये गये हैं तथा वेबसाइट पर भी उपलब्ध हंै। आवेदन पत्र जनपद के जिला सूचना अधिकारी कार्यालय से भी प्राप्त किये जा सकते हैं। अभ्यर्थियों द्वारा भरे गये आवेदन पत्र कार्यालयाध्यक्ष द्वारा अग्रसारित करा कर सचिव, परीक्षा नियामक प्राधिकारी, उत्तर प्रदेश, प्रयागराज के कार्यालय में अनिवार्य रूप से 10 दिसम्बर, 2019 तक अवश्य पहुँच जाना चाहिए।
सचिव, परीक्षा नियामक प्राधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार हाई स्कूल स्तर या समकक्ष अथवा उच्च स्तर की परीक्षा में उर्दू को विषय के रूप में न लिया हो तथा जूनियर हाई स्कूल स्तर या समकक्ष अथवा उच्च स्तर की परीक्षा में उर्दू को विषय के रूप में न लिया हो वे ही अभ्यर्थी जूनियर हाई स्कूल स्तर की उर्दू वैकल्पिक प्रवीणता परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु अर्ह हैं।परीक्षा केन्द्र राजकीय इण्टर कालेज, निशातगंज, लखनऊ, राजकीय इण्टर कालेज मुरादाबाद, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, प्रयागराज, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, आगरा हैं।
हाई स्कूल स्तर के उर्दू वैकल्पिक प्रवीणता परीक्षा में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को क्रमशः 1400 रु0, 1000 रु0, 800 रु0, नकद पुरस्कार तथा जूनियर हाई स्कूल स्तर के उर्दू वैकल्पिक प्रवीणता परीक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को क्रमशः 600 रु0, 400 रु0, 200 रु0 का नकद पुरस्कार तथा साथ में दक्षता प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा। अधिकारियों/ कर्मचारियों को यात्रा भत्ता नियमानुसार उनके विभाग/कार्यालय से देय होगा।