Breaking News

अमेरिका और चीन को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने लगायी फटकार

जिनेवा, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के महानिदेशक टेड्रोस अदनोम गेब्रेयसस ने अमेरिका और चीन समेत दुनिया के तमाम देशों को कोरोना वायरस ‘कोविड 19’ पर वैश्विक और घरेलू स्तर पर राजनीति करने की बजाय इसका मिलकर मुकाबला करने की नसीहत दी।

डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक का बड़ा खुलासा, मिली जान से मारने की धमकी और..?

डब्ल्यूएचओ के नियमित संवाददाता सम्मेलन के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर श्री टेड्रोस ने बेहद कड़े लहजे में कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर एकता और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एकजुटता के बिना हम इस वायरस का मुकाबला नहीं कर सकते।

उन्होंने कहा, “राष्ट्रीय स्तर पर एकता जरूरी है। राजनीतिकरण न करें। राजनीतिक लाभ के लिए कोविड का इस्तेमाल न करें, वरना हमें और कफन की जरूरत होगी।”

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के उम्मीदवारों में बड़ा फेरबदल

उन्होंने कहा कि 1967 में चेचक के उन्मूलन के लिए अमेरिका और तत्कालीन सोवियत संघ शीत युद्ध के मतभेदों को भुलाकर एकजुट हुए थे।

आज शीत युद्ध जैसी स्थिति नहीं है। कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अमेरिका और चीन को एकजुट होना चाहिए, जी20 देशों को एकजुट होना चाहिए, दुनिया के सभी देशों को एकजुट होना चाहिए। हमें कोरोना पर राजनीतिकरण को क्वारंटीन में भेज देना चाहिए।

फीफा विश्व कप फुटबॉल की मेजबानी के बदले रिश्वत पर कतर ने दी ये प्रतिक्रिया