अमेरिका ने कोरोना के कारण कनाडा और मेक्सिको के साथ सीमा प्रतिबंध बढ़ाया

वाशिंगटन, अमेरिका ने कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए कनाडा और मेक्सिको के साथ सीमा प्रतिबंधों को 21 जुलाई तक बढ़ाने का फैसला किया है।

गृह सुरक्षा विभाग के कार्यवाहक सचिव चाड वुल्फ ने मंगलवार को एक बयान में इसकी जानकारी दी। श्री वुल्फ ने ट्वीट कर कहा, “प्रतिबंध की सफलता और अतिरिक्त कोरोना हॉटस्पॉट के कारण गृह सुरक्षा विभाग ने कनाडा और मेक्सिको के साथ सीमा प्रतिबंधों को 21 जुलाई तक बढ़ाने का फैसला किया है।”

कनाडा और मेक्सिको के साथ सीमा प्रतिबंधों की समयसीमा क्रमशः रविवार और सोमवार को समाप्त हो गयी थी। उल्लेखनीय है कि अमेरिका और कनाडा के बीच सभी गैर-आवश्यक यात्रा गत 20 मार्च से रुकी हुई है।

Related Articles

Back to top button