वाशिंगटन,अमेरिका ने कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण आर्थिक मंदी से उबरने के बारे में विचार के लिए प्रस्तावित जी-7 की बैठक सिंतबर तक टालने का फैसला किया है और इसकी बजाय रूस, दक्षिण कोरिया, ऑस्ट्रेलिया और भारत के साथ बैठक करने की योजना बनायी है।
अमेरिकी राष्ट्रपति के मुख्यालय व्हाइट हाउस के आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उनके विचार में जी-7 कोविड-19 के कारण मची हलचल का सही ढंग से प्रतिनिधित्व नहीं करता है इसलिये इस बैठक को सितंबर तक के लिए टाल दिया है। इसकी बजाय श्री ट्रंप ने रूस, दक्षिण कोरिया, ऑस्ट्रेलिया और भारत को बैठक के लिए आमंत्रित करने की योजना बनायी है।
सूत्रों के अनुसार अमेरिकी राष्ट्रपति की इस पहल का मकसद अमेरिका के पांरपरिक सहयोगियों के साथ चीन के भविष्य के व्यवहार के साथ निपटने के बारे में बात करना है।