डब्ल्यूएचओ पर उतरा अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प का गुस्सा, लिया ये कड़ा निर्णय
April 15, 2020
वाशिंगटन , अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अपना गुस्सा डब्ल्यूएचओ पर आखिर उतार ही दिया ।
डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि उन्होंने प्रशासन को अमेरिका की ओर से विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) को होने वाली फंडिंग को रोकने का
निर्देश दिया है।
श्री ट्रम्प ने डब्ल्यूएचओ पर नोवल कोरोना ‘कोविड-19’ को लेकर गलत प्रबंधन करने और इसके प्रसार को छुपाने का भी आरोप लगया है।
उन्होंने मंगलवार को व्हाइट हाउस में नियमित मीडिया ब्रीफिंग के दौरान कहा, “आज में अपने प्रशासन को डब्ल्यूएचओर की फंडिंग रोकने
का निर्देश दे रहा हूं।
कोविड-19 को लेकर गलत प्रबंधन और इसके प्रसार को छुपाने में डब्ल्यूएचओ की भूमिका की समीक्षा की जाएगी।”
उन्होंने कहा कि अमेरिका डब्ल्यूएचओ को सालाना चार से पांच हजार डॉलर की वित्तीय सहायता प्रदान करता है।
उन्होंने कहा, “ क्या डब्ल्यूएचओ ने चीन में वास्तविक स्थिति का आकलन करने के लिए चिकित्सा विशेषज्ञों को उपलब्ध कराने और चीन की
पारदर्शिता की कमी को दूर करने के लिए अपना काम किया था? इसका प्रकोप बहुत कम होता और निश्चित रूप से मौतें कम होती। हजारों
लोगों की मौत और वैश्विक अर्थव्यस्था को होने वाली क्षति को टाला जा सकता था।”
took tough decision US President Trump's anger landed on WHO 2020-04-15