अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट आयी
March 15, 2020
वाशिंगटन , अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट आ गयी है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है।
व्हाइट हाउस द्वारा शनिवार की रात जारी बयान में राष्ट्रपति के निजी चिकित्सक सीन कोनली के हवाले से कहा गया है कि श्री ट्रंप कोरोना वायरस से पीड़ित नहीं है और उनकी जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है। सीएनबीसी की रिपोर्ट के अनुसार राष्ट्रपति ट्रंप के ब्राजील के प्रतिनिधिमंडल के साथ डिनर करने के एक सप्ताह बाद गहन चर्चा के बाद शुक्रवार को राष्ट्रपति की कोरोना वायरस की जांच करने का निर्णय लिया गया।
श्री कोनली ने कहा, “पिछली रात को राष्ट्रपति ट्रंप की कोरोना जांच पर लंबी चर्चा हुई, इसके बाद जांच की प्रक्रिया आगे बढ़ाई गयी, मुझे जानकारी मिली है कि उनकी जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। हम लगातार उनके संपर्क में है।